Girdawari Report Rajasthan 2025 : राजस्थान राजस्व मंडल अब पूरी तरह से डिजिटल हो चूका हैं. इसने ऑनलाइन फसल गिरदावरी रिपोर्ट राजस्थान डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ और Dhara नाम से मोबाइल एप्स जारी किया हैं. इस पोर्टल और मोबाइल एप्स के माध्यम से आप राजस्थान के Fasal Girdawari रिपोर्ट नकल ऑनलाइन देख सकते हैं.
इस पोस्ट में राजस्थान मंडल राजस्थान के ऑफिसियल वेबसाइट से Girdawari Rajasthan डाउनलोड कैसे करते हैं? उसकी पूरी प्रक्रिया दी गई हैं.
फसल गिरदावरी रिपोर्ट क्या हैं?
किसी जमीन पर किसी किसान के द्वारा की गई खेती के विवरण को एक दस्तावेज़ के रूप में प्रस्तुत करना गिरदावरी कहलाता हैं. इस गिरदावरी दस्तावेज़ में किसी भूमि पर की गई फसल की खेती का पूरा विवरण होता हैं. जो पटवारी या लेखापाल द्वारा वर्ष में दो बार बनाया जाता हैं.
फसल गिरदावरी रिपोर्ट में दिया गया विवरण
- काश्तकार का नाम और उनके पिता का नाम
- खसरा नंबर / खाता संख्या
- जमीन का क्षेत्रफल हेक्टेयर में
- जमीन का रकबा
- खेत जमीन की किस्म
- सिंचाई स्त्रोत
- फसल का नाम
- सिंचित फसल एरिया
- असिंचित फसल क्षेत्रफल
धरा पोर्टल से फसल गिरदावरी रिपोर्ट कैसे निकालें?
राजस्थान राजस्व मण्डल विभाग के ऑफिसियल धरा पोर्टल से गिरदावरी रिपोर्ट डाउनलोड कैसे करते हैं. इसकी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.
धरा पोर्टल का मोबाइल एप्स भी जिसे आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते हैं. और गिरदावरी रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
Step 1 – फसल गिरदावरी रिपोर्ट को ऑनलाइन डाउनलोड के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://khasra.rbaas.in/ पर जाना होगा.
Step 2 –अब आपको अपने जिले, तहसील, गांव के नाम को सेलेक्ट कर लेना हैं. फिर फसल के प्रकार और उस जमीन के खसरा नम्बर को दर्ज करना हैं. जिस जमीन पर आपने फसल उगाई हैं. “आगे बढे” को Click करें.
Step 3 – अब आपके सामने गिरदावरी रिपोर्ट विवरण प्रदर्शित हो जाती हैं.
Step 4 – आप इस गिरदावरी रिपोर्ट को यहाँ से डाउनलोड भी कर सकते हैं.
जनसूचना पोर्टल से फसल गिरदावरी रिपोर्ट कैसे देखें?
राजस्थान राजस्व मण्डल विभाग के ऑफिसियल जनसूचना पोर्टल से गिरदावरी रिपोर्ट डाउनलोड कैसे करते हैं. इसकी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.
Step 1 – फसल गिरदावरी रिपोर्ट को ऑनलाइन डाउनलोड के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Home/HomePage पर जाना होगा.
Step 2 – आपको Home Page ही मेनू बार में “Schemes” का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step 3 – अब इस नई पेज पर आपको “Copy of Girdawari” का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step 4 – अब आपसे कुछ जानकारियों को चयन करने के लिए कहा जाता हैं. जैसे – जिला, तहसील, गांव के नाम और फसल को सेलेक्ट करें. फिर खोजे बटन पर क्लिक करें.
Step 5 – अब आपके सामने सभी खातेदार की जानकारी ओपन हो जाती हैं.
Step 6 – आपको जिस खातेदार की पूरी जानकरी चाहिए तो “Get More” के विकल्प पर क्लिक करें.
Step 7 – अब आपके सामने पूरा विवरण ओपन हो जाता हैं. आप Download कर सकते हैं.
फसल गिरदावरी के लाभ
राजस्थान के किसानों को अपनी फसल गिरदावरी करवाना जरुरी होता हैं. क्योंकि जब किसान की फसल किसी प्रकृति आपदा से खराब हो जाती हैं. किसान को नुकसान उठाना पड़ता हैं. अगर किसान ने अपने फसल की गिरदावरी करा रखी हैं. तब उसे सरकार की तरफ से उस गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार फसल नुकसान का मुआवजा (सहायता राशि) दी जाती हैं. जिससे किसान के नुकसान की भरपाई हो सके .
यदि आप प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के लिए आवेदन करते हैं. तब आपको आपके फसल के गिरदावरी रिपोर्ट मांगी जाती हैं.
सम्बंधित लेख | |
भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड कैसे करें ? | अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें? |
राजस्थान डीएलसी रेट ऑनलाइन कैसे पता करें | आबादी भूमि पट्टा राजस्थान 2024 |
Girdawari Report Rajasthan (FAQ)
प्रश्न 01 – Dhara Girdawari क्या हैं?
धरा गिरदावरी एक राजस्थान राजस्व मंडल का मोबाइल एप्स हैं. जिसे आप अपने मोबाइल में इंस्टाल करके गिरदावरी रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
प्रश्न 02 – फसल गिरदावरी क्या हैं?
किसी जमीन पर किसी किसान के द्वारा की गई खेती के विवरण को एक दस्तावेज़ के रूप में प्रस्तुत करना फसल गिरदावरी कहलाता हैं.
प्रश्न 03 – गिरदावरी कैसे करवाएं?
गिरदावरी कराने के लिए आपको पटवारी या लेखापाल कार्यालय से संपर्क करना पड़ेगा. वह आपके जमीन पर लगी फसल को देखकर गिरदावरी कर देता हैं. गिरदावरी वर्ष में दो बार कराना पड़ता हैं.
प्रश्न 04 – गिरदावरी कराने के क्या फायदे हैं?
किसानों को अपनी फसल गिरदावरी करवाना जरुरी होता हैं. क्योंकि जब किसान की फसल किसी प्रकृति आपदा से खराब हो जाती हैं. किसान को नुकसान उठाना पड़ता हैं. अगर किसान ने अपने फसल की गिरदावरी करा रखी हैं. तब उसे सरकार की तरफ से उस गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार फसल नुकसान का मुआवजा (सहायता राशि) दी जाती हैं.
प्रश्न 05 – फसल गिरदावरी के लिए कोई हेल्पलाइन नम्बर हैं?
हाँ राजस्व मंडल द्वारा फसल गिरदावरी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 8005899843 और 8005899842 जारी किया गया हैं.
प्रश्न 06 – कितने हेक्टेयर जमीन की गिरदावरी हो सकती हैं?
फसल गिरदावरी कराने के लिए जमीन के रकवा को निरधारित नही किया गया हैं. आप अपनी मन मुताबिक जमीन में लगी फसल की गिरदावरी करवा सकते हैं.