DLC Rate Rajasthan 2025 : राजस्थान राजस्व मंडल अब पूरी तरह से डिजिटल हो चूका हैं. अब आप अपने घर बैठे ही राजस्थान के किसी भी जमीन सम्पति के डीएलसी रेट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. एक ही शहर या एक ही एरिया में DLC Rate अलग – अलग हो सकता हैं. क्योंकि जमीन के डीएलसी रेट का निर्धारण अनेक कारको पर निर्भर करता हैं.
अगर आप राजस्थान राज्य में जमीन या किसी सम्पति की खरीद बेच करते हैं. तो आपको उस जमीन का डीएलसी रेट पता होनी चाहिए. डीएलसी रेट किसी जमीन का न्यूनतम मूल्य होता हैं जो सरकार द्वारा तय किया जाता हैं. इसे अन्य राज्य में अलग – अलग नाम से जाना जाता हैं. राजस्थान डीएलसी रेट को जानना इस लिए आवश्यक हो जाता हैं की किसी जमीन को खरीदते समय DLC Rate के आधार पर ही स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्री चार्ज की गणना की जाती हैं. क्योंकि किसी जमीन के सरकारी मूल्य और बाजार मूल्य में अंतर हो सकता हैं.
डीएलसी रेट क्या हैं?
DLC का फुल फॉर्म District Level Committee होता हैं. यह कमेटी सरकार द्वारा बनाई जाती हैं. जो किसी जमीन या सम्पति का न्यूनतम मूल्य कितना हो सकता हैं इसको निर्धारित करती हैं. इस न्यूनतम मूल्य से कम पर किसी जमीन या सम्पति को नहीं खरीदा या बेचा जा सकता हैं. किसी जमीन या सम्पति के डीएलसी रेट का निर्धारण अनेक कारको पर निर्भर करता हैं.
राजस्थान डीएलसी रेट Online देखें
राजस्थान राजस्व मण्डल विभाग के ऑफिसियल पोर्टल से राजस्थान डीएलसी रेट ऑनलाइन कैसे पता कैसे करते हैं. इसकी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.
Step 1 – डीएलसी रेट राजस्थान को ऑनलाइन डाउनलोड के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://epanjiyan.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – Home Page के मेनू में “information services” का विकल्प दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट कर उसमे से “DLC Rate Information” को क्लिक करें.
Step 3 – अब आप जिस भी जिले के डीएलसी रेट चेक करना चाहते हैं. उस जिले को select करें.
Step 4 – यहाँ पर आप किस एरिया का DLC Rate देखना चाहते हैं. उस एरिया Urban या Rural को सेलेक्ट करें. फिर SRO, Village, Colony में से किसका रेट देखना चाहते हैं. उसे सेलेक्ट करें. यहाँ पर मैंने Village को सेलेक्ट किया हैं. अब अपने गांव के नाम और कॉलनी नाम को सेलेक्ट करें. उसके बाद कैप्चा को सही से भरकर “Show Results” के आप्शन पर क्लिक करें.
Step 5 – यहाँ पर आपको Type Of Land का विकल्प दिखाई देता हैं. जहाँ पर आप DLC Rate देखने के लिए Plot Wise Rate या Previous DLC का चुनाव कर सकते हैं.
Step 6 – अब आपके सामने Type Of Land का DLC Rate का विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं. यहाँ पर जमीन के डीएलसी रेट को चेक कर सकते हैं.
सम्बंधित लेख | |
भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड कैसे करें ? | फसल गिरदावरी रिपोर्ट राजस्थान ऑनलाइन देखें |
अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें? | आबादी भूमि पट्टा राजस्थान 2024 |
DLC Rate Rajasthan (FAQ)
प्रश्न 01 – DLC क्या होता हैं?
DLC का फुल फॉर्म District Level Committee होता हैं. जो किसी जमीन या सम्पति का न्यूनतम मूल्य कितना हो सकता हैं इसको निर्धारित करती हैं. इस न्यूनतम मूल्य से कम पर किसी जमीन या सम्पति को नहीं खरीदा या बेचा जा सकता हैं.
प्रश्न 02 – डीएलसी रेट ऑनलाइन कैसे पता करें?
डीएलसी रेट राजस्थान को ऑनलाइन देखने के लिए आपको राजस्थान राजस्व मण्डल की अधिकारिक वेबसाइट https://epanjiyan.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा. यहाँ पर कुछ स्टेप्स फ्लो करने के बाद आप डीएलसी रेट देख सकते हैं.