DLC Rate Jaipur – यदि आप राजस्थान राज्य के जयपुर जिले के डीएलसी रेट ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं. तो अब राजस्थान राजस्व मण्डल पूरी तरह से डिजिटल हो चूका हैं. और राजस्थान के सभी जिलों के डीएलसी रेट ऑनलाइन देखने के लिए एक ऑफिसियल पोर्टल जारी किया हैं. इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन DLC Rate Jaipur Rajasthan की जाँच कर सकते हैं.
जयपुर जिले में यदि कोई जमीन खरीद रहें हैं. तो आपको उस जमीन का डीएलसी (District Level Committee) रेट पता होनी चाहिए. क्योंकि डीएलसी रेट जयपुर सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता हैं. इसे अन्य राज्यों में अलग – अलग नाम से जाना जाता हैं. डीएलसी रेट के आधार पर ही जमीन की रजिस्ट्री करवाते समय रजिस्ट्री चार्ज, स्टाम्प ड्यूटी और अन्य शुल्क की गणना की जाती हैं.
एक ही शहर या एक ही एरिया में DLC Rate अलग – अलग हो सकता हैं. क्योंकि जमीन के डीएलसी रेट का निर्धारण अनेक कारको पर निर्भर करता हैं.
डीएलसी क्या हैं?
DLC का फुल फॉर्म District Level Committee होता हैं. यह कमेटी सरकार द्वारा बनाई जाती हैं. जो किसी जमीन या सम्पति का न्यूनतम मूल्य कितना हो सकता हैं इसको निर्धारित करती हैं. इस न्यूनतम मूल्य से कम पर किसी जमीन या सम्पति को नहीं खरीदा या बेचा जा सकता हैं. किसी जमीन या सम्पति के डीएलसी रेट का निर्धारण अनेक कारको पर निर्भर करता हैं.
डीएलसी रेट जयपुर ऑनलाइन चेक करें?
Step 01 – डीएलसी रेट जयपुर राजस्थान को ऑनलाइन देखने के लिए आपको राजस्व मण्डल के ऑफिसियल वेबसाइट https://epanjiyan.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 02 – आपको होम पेज पर ही मेनू में “information services” का आप्शन दिखाई देगा. उसको सेलेक्ट करें. और उसमे से “DLC Rate Information” को क्लिक करें.
Step 03 – अब राजस्थान राज्य का नक्शा दिखाई देते हैं. जिसमे राजस्थान राज्य के सभी जिलों के नाम दिखाई देता हैं. आपको जयपुर जिले के सेलेक्ट करना हैं.
Step 04 – यहाँ पर आप जयपुर जिले के किस क्षेत्र का डीएलसी रेट देखना चाहते हैं. उस एरिया Urban या Rural को सेलेक्ट करें. उसके बाद आप SRO, Village, Colony जिसका भी रेट देखना चाहते हैं. उसे सेलेक्ट करें. यहाँ पर मैंने Colony को सेलेक्ट किया हैं. फिर जिस Colony के डीएलसी रेट को देखना चाहते हैं. उसे सेलेक्ट करें. कैप्चा को सही से दर्ज करके “Show Results” पर क्लिक करें.
Step 05 – अब आपको Type Of Land का आप्शन दिखाई देता हैं. यहाँ पर आपको डीएलसी रेट देखने के लिए Plot Wise Rate या Previous DLC जिसे देखना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें.
Step 06 – अब Type Of Land का पूरा विवरण दिखाई देता हैं.
Related Posts
भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड कैसे करें ? | फसल गिरदावरी रिपोर्ट राजस्थान ऑनलाइन देखें |
राजस्थान डीएलसी रेट ऑनलाइन कैसे पता करें | आबादी भूमि पट्टा राजस्थान 2024 |