Bhulekh Bikaner – आप बीकानेर जिले के भूलेख जमाबंदी नकल को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो अब राजस्व मण्डल विभाग राजस्थान ने एक ऑनलाइन पोर्टल लंच किया हैं. जिसे Apna Khata या E Dharti के नाम से भी जाना जाता हैं. इस पोर्टल पर जाकर आप अपने घर बैठे ही Apna Khata Bikaner, Jamabandi Bikaner को देख सकते हैं. एवं भूलेख बीकानेर से संबंधित सभी दस्तावेज़ की जाँच करके उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
जब भी पहले बीकानेर भूलेख से संबंधित जानकारी की जरुरत पड़ती थी. तो हमलोगों को राजस्व विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन इस समय आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन बीकानेर भू अभिलेख जमाबंदी नकल, ई हस्ताक्षरित जमाबंदी नकल दस्तावेज को डाउनलोड कर सकते हैं.
जमाबंदी नकल के प्रकार
नकल सूचनार्थ – इसे आप सिर्फ सूचना मात्र यानी जानकारी के लिए उपयोग कर सकते हैं. इस जमाबंदी नकल को आप किसी कानूनी कार्य, बैंक लोन, किसान क्रेडिटकार्ड के लिए उपयोग नहीं कर सकते हैं.
ई-हस्ताक्षरित – इसे आप सभी अधिकृत कार्य के लिए उपयोग कर सकते हैं. यह जमाबंदी नकल कानूनी रूप से मान्य होता हैं. आप इसको कानूनी कार्य, बैंक लोन, किसान क्रेडिटकार्ड के लिए उपयोग कर सकते हैं. इस ई-हस्ताक्षरित जमाबंदी नकल को डाउनलोड करने के लिए राजस्व विभाग को शुल्क चुकाना पड़ता हैं.
नकल प्रतिलिपि शुल्क
नकल (सूचनार्थ) साधारण नकल | N/A | मुफ्त |
ई-हस्ताक्षरित जमाबंदी नकल प्रतिलिपि | 10 खसरा नं. के लिए उसके बाद प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये | 10.00 रू. 5.00 रू. |
नामांतरण | हर एक नामांतरण के लिये | 20.00 रू. |
नक्शा प्रतिलिपि | प्रत्येक 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये | 20.00 रू. |
भूलेख जमाबंदी नकल बीकानेर ऑनलाइन कैसे देखें?
Step 01 – भूलेख जमाबंदी नकल बीकानेर को ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 02 – होम पेज पर “जमाबंदी नक़ल” विकल्प को सेलेक्ट करें.
Step 03 – अब अपने जिला बीकानेर और तहसील का चुनाव करें.
Step 04 – आप जैसे ही तहसील का चुनाव करते हैं. आपके सामने उस तहसील में आने वाले सभी गांव की सूचि प्रदर्शित हो जाती हैं. यहाँ पर ऑनलाइन जमाबंदी को सेलेक्ट करके सूचि में से अपने गांव के नाम का चुनाव करें.
Step 05 – जमाबंदी की प्रतिलिपि विकल्प का चुनाव करके उसके बाद वर्तमान नकल विकल्प का चुनाव करें.
Step 06 – आपको तीन विकल्प खाता से, खसरा से और नाम से दिखाई देगा. आप अपने सुविधा अनुसार किसी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं. यहाँ पर पहले विकल्प “खाता से” का चुनाव किया गया हैं. फिर अपने खाता संख्या को सेलेक्ट करें. आपके सामने खाता संख्या का विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.
Step 07 – आप इस जमाबंदी नक़ल विवरण को “नकल सूचनार्थ” के बटन पर क्लिक करके प्रिंट / डाउनलोड कर सकते हैं. जो सिर्फ सुचना मात्र के लिए होते हैं.