Bhu Naksha Jalor – आप राजस्थान राज्य के जालौर जिले का भू नक्शा ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो इसके लिए राजस्थान राजस्व मण्डल ने एक अधिकारिक पोर्टल जारी किया हैं. आप इस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन राजस्थान के सभी जिले का भू नक्शा को अपने घर बैठे ही देख सकते हैं. एवं Bhu Naksha Jalor Rajasthan से संबंधित सभी रिकॉर्ड की जाँच करके उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
भू नक्शा किसी भी जमीन या प्लाट के भौगोलिक स्थिति को दर्शाता हैं. राजस्थान मंडल के ऑफिसियल वेबसाइट से भू नक्शे से संबंधित सभी रिकॉर्ड की जाँच कर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस पोस्ट में भू नक्शा जालौर जिले का ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.
भू नक्शा जालौर राजस्थान online देखें
Step 1 – भू नक्शा जालौर राजस्थान को ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 2 – होम पेज पर मेनू में Viewmap के विकल्प पर क्लिक करें.
Step 3 – अब आपको यहाँ पर अपने जिला, तहसील, RI, हल्का, गांव के नाम और Sheet No का चुनाव करना हैं.
Step 4 – सर्च बॉक्स में जिस जमीन का भू नक्शा देखना चाहते हैं. उस जमीन का खसरा नम्बर को भरकर सर्च करें. या जो भू नक्शा प्रदर्शित हुई हैं उसमे से अपने खसरा नम्बर को सेलेक्ट करें.
Step 5 – खसरा नम्बर को सर्च करते ही Plot Info सेक्शन में उस खसरे से संबंधित सभी विवरण दिखाई देता हैं. जैसे – उस जमीन का मालिक का नाम, खाता संख्या और जमीन का क्षेत्रफल आदि.
Step 6 – Plot Info सेक्शन में “Nakal” का विकल्प दिखाई देता हैं. Bhu Naksha जालौर राजस्थान को डाउनलोड करने के लिए Nakal पर क्लिक करें.
Step 7 – अब एक नई टैब में भू नक्शा ओपन हो जाता हैं. यहाँ पर “Show Report” का आप्शन दिखाई देता हैं. उसे क्लिक करें.
Step 8 – “Show Report” पर क्लिक करते ही भू नक्शा का विवरण ओपन हो जाता हैं.
Step 9 – उपर कार्नर में आपको भू नक्शे को डाउनलोड और प्रिंट करने के लिए आइकॉन दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करके भू नक्शे को प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं.
भू नक्शा रिकॉर्ड में जमीन से संबंधित महत्वपूर्ण विवरण होता हैं. जैसे – जमीन का क्षेत्रफल कितना हैं. जमीन की दिशाएं क्या हैं. जमीन किसके नाम पर हैं. यह पता चल जाता हैं. जमीन खरीदते समय क्रेता को उस जमीन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मील जाती हैं.
सम्बंधित लेख | |
अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें? | फसल गिरदावरी रिपोर्ट राजस्थान ऑनलाइन देखें |
राजस्थान डीएलसी रेट ऑनलाइन कैसे पता करें | आबादी भूमि पट्टा राजस्थान 2024 |